क्या कभी आपने नोटिस किया है कि हवाई जहाज़ की खिड़की में एक बहुत छोटा सा छेद होता है वो छेद आखिर होता किस लिए है, तो आज के इस वीडियो में हम आपको बताएँगे हवाई जहाज़ की सुरक्षा से जुड़ी बहुत ही इंटरेस्टिंग इनफार्मेशन।
अगर अपने अपनी हवाई यात्रा के दौरान विंडो के इस छेद पर नज़र नहीं दौड़ाई है तो अपनी अगली यात्रा में उस छेद को ध्यान से देखना, विंडो में दिया गया ये छेद सीधे पैसेंजर्स की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है

